झाबुआ

ई-केवायसी का समाधान शीघ्र करे किसान बंधु

Published

on




झाबुआ 16 जनवरी, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की आगामी किश्त भुगतान कार्यवाही जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में संभावित है। जिले में शीघ्र सारा एप से हितग्राहियों के सत्यापन रिकार्ड भुगतान हेतु प्रेषित किया जाना है जिले के ऐसे कृषक बंधु जिन्हे योजना के तहत पात्रता है और उन्हें ई केवायसी अथवा बैंक खाते से आधार बैंक कराना शेष रह गया है ऐसे सभी कृषकबंधु जनवरी माह तक शीघ्रतिशीघ्र पर्यवाहियां पूर्ण करें ताकि किश्त प्राप्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आए कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि अंतर्गत जिले में कुल 1लाख 23 हजार 345 किसान है। जिसमें से 1 लाख 11 हजार 792 उस योजना के पात्र है, जिसमे से केवल 91 प्रतिशत किसानों ने अपना ई केवायसी करवाया हैं। शेष 9 प्रतिशत किसान तत्काल ई केवायसी करवाएॅ। जिससे उन्हें शासन की सुविधा उपलब्ध हो सके। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जिले के ऐसे किसान जिनके द्वारा अब तक ई केवायसी नहीं कराई गई है उन सबसे अपील की है कि वे नजदीक के काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) पर जाकर अथवा पीएम किसान पोर्टल के माध्य पीएम किसान ई केवायसी शीघ्रतिशीघ्र करा लें ताकि योजना का निरंतर लाग प्राप्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आ पाएं।

Trending