झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

जनसुनवाई में आमजन की समस्या सुनती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
https:///storage/emulated/0/Android/media/com.whatsapp.w4b/WhatsApp Business/Media/WhatsApp Business Video/VID-20230117-WA0060.mp4
जनसुनवाई ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 47 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया , आज जनसुनवाई में प्रार्थी श्रीमती सविता पति श्री चेनसिंह भाबोर निवासी मौकामपुरा जिला झाबुआ के निवासी है कब्जे वाली भूमि का पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री वनिया पिता श्री वैलजी भाबोर भील निवासी ग्राम मौकामपुरा तहसील रामा के निवासी है वनभूमि का पट्टा प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री अम्बाराम पिता प्रताप डोडियार निवासी अलस्याखेड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के निवासी है। प्रार्थी की पैतृक निजी भूमि पर सहखातेदारों द्वारा हल्का पटवारी के साथ मिलकर बिना हमारी अनुमति के दो भाईयों के हिस्से कम कर दिये गये। जिससे धोखाधड़ी एवं जालसाजी का आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्रीमती पांगली पति सब्र भूरिया निवासी तोरनिया तहसील मेघनगर दोनो पैरो से दिव्यांग है हाथो की सहायता से किसी तरह जीमन पर चल पाती है अतः प्रार्थी ने बाइसिकल प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री दिनेश पिता कैलाश भाभर निवासी देवली तहसील पेटलावद द्वारा विकलांग विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री रावजी पिता हुरसिंह वसुनिया निवासी मोरडूंगरा मेघनगर तहसील के निवासी है। इनके दोनो पुत्र एवं पुत्रवधु मुक बधिर है अतः उन्हे शासकीय कार्य में नियुक्ति दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया , इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये , इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री गणोश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending