झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा करडावद बड़ी की आगनवाड़ी में सामग्री भेंट की गई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी ।
बच्चो को सामग्री देती कलेक्टर ।
फोटो 3

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं गेल के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम कयडावद बड़ी जनपद पंचायत क्षेत्र झाबुआ की आगंनवाड़ी में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री गेल के अधिकारियों के द्वारा दी गई। जिसमें एलईडी टीवी 1 नग, अलमारी 1, सिलिंग फेन 2, एलईडी टूबलाईट 2, प्लास्टिक कुर्सी 30, राउंड टेबल 4, सीएलआर फूल मेट 4, 3 वे रोकर 1, एस आर स्लाईड 1, सीसो 1, प्लास्टिक टाई ब्लाॅक 1, हुला हुप रिंग 2, काउटिंग फ्रेम 1, रेबिट ंिबंग 1, चिलर्डन बोर्ड 1, कटआउट 1, हाइट चार्ट 1, ढोलक, झनझन, मंजीरा 1, कलर चोक और स्लेट 20, 2वें चित्रफलक बोर्ड 1, साम्रगी बच्चों को प्रदान की गई जिससे बच्चों ने बहुत हर्ष व्यक्त किया एवं कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा गेल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया , इस दौरान गेल के वरिष्ठ प्रबंधक (वि एवं ले) श्री शाशंक सावरकर जीएम, श्री पी.के वर्मा डी.जी.एम. श्री प्रेम थोरा सीनियर मैनेजर एवं एचओडी (एचआर), श्री कुलदीप मीणा सीनियर मैनेजर फाईनेंस, श्री राहिंग डामोर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा डावर, पर्यवेक्षक श्रीमती ललिता नाहार आदि उपस्थित थे ।

Trending