DHAR

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन 18 जनवरी से

Published

on


धार,17 जनवरी 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 18 जनवरी से होगा। सप्ताह अंतर्गत प्रत्येक दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस अंतर्गत 18 जनवरी को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों एवं शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में “बेटियों के महत्व” विषय पर बच्चों एवं समुदाय को शपथ दिलाई जाएगी तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 19 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर आंगनवाड़ी भवनों, सरकारी इमारतों एवं जननागरिकों के भवनों पर चस्पा किया जाएगा। 20 जनवरी को लालबाग परिसर में बाल विवाह, बाल अधिकार, लैंगिक हिंसा, भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा विषय पर ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 23 जनवरी को बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित अधिनियम पर चर्चा हेतु टॉक शो का आयोजन तथा 24 जनवरी को खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक, बालिकाओं का सम्मान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Trending