झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण शिक्षा , पेयजल और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति का जायजा लिया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

निरीक्षण करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।


झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा आज जनपद पंचायत क्षेत्र झाबुआ में पेयजल शिक्षा और आई स्मार्ट कार्ड बनाए जाने की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित रूबरू चर्चा की प्रथम शासकीय प्राथमिक शाला मिण्डल का आकस्मिक निरीक्षण किया । श्रीमती सिंह द्वारा छात्रों से रूबरू चर्चा कर विषयवार प्रश्न पुछे गये, साथ ही माध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शिक्षकों से शिक्षा की गतिविधियों की जानकारी से अवगत हुऐ, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी एवं स्टाफ की उपस्थिति का रजिस्टर का निरीक्षण किया , ग्रामपंचायत मिण्डल में आयुषमान कार्ड बनाने की प्रगति से असंतोष व्यक्त किया, एवं आयुषमान कार्ड बनाने की गति प्रदान करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मिण्डल में जल जीवन मिशन के कार्यो में लापरवाही करने पर कार्यवाही के निर्देश दिये, ग्राम पंचायत मिण्डल की आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन एवं गतिविधियों का अवलोकन किया। बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार का निरीक्षण किया , ग्राम पंचायत गोपालपुरा के सार्वजनिक कूएं के पानी को सिंचाई हेतु नहीं दिये जाने के निर्देश दिये। ग्राम गोपालपुरा में पटवारी से चर्चा एवं भू-राजस्व की स्थिति बटवारा नामांतरण के संबंध में चर्चा की। शासकीय बालिका प्रायमरी आश्रम शाला इंग्लिश माध्यम में बच्चों से रूबरू चर्चा की, शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षिकों से चर्चा एवं सम्पूर्ण शाला भवन आदि का निरीक्षण किया , आंगनवाडी केन्द्र गोपालपुरा का निरीक्षण यहा पर जल जीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आयुषमान कार्ड वितरण एवं नवीन बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया। यहां पर उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर स्टाॅक रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत कयडावद में हायर सेकेंड्री स्कूल कयडावद एवं कस्तुरबा बालिका आश्रम कयडावद का संघन निरीक्षण किया एवं कार्य के प्रति लापरवाही पर कस्तुरबा बालिका आश्रम के अधीक्षक के प्रति असंतोष व्यक्त किया। यहां पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिये तत्काल पी.एच.ई को निर्देश दिये एवं बिजली व्यवस्था ठीक करने जिसमें वालटेज की मुख्य समस्या होने पर तत्काल ई विद्युत विभाग को निर्देश दिये , प्राथमिक विद्यालय कुण्डला का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां बच्चो से रूबरू चर्चा की यहां जल जीवन मिशन के कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया एवं तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये, साथ यहां उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन किया इसके पश्चात् शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुण्डला का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां पर मीड डे मिल के संबंध में छात्र छात्राओं से रूबरू चर्चा की एवं व्यवस्था के लिये प्राचार्य को निर्देश दिये इस दौरान एसडीएम राजस्व झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, सी.ई.ओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, श्रीमती वर्षा चौहान डावर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटिल, उपयंत्री पीएचई डी के शुक्ला ,आदि उपस्थित थे ।

Trending