RATLAM

रतलाम में फूड पार्क की जगह अब एमपी 43:निरस्त फूड पार्क की जगह बनेगा एमपी 43 नाम से नया बाजार, नहीं हटेगी पुरानी दुकाने

Published

on

रतलाम में फूड पार्क की जगह अब एमपी 43:निरस्त फूड पार्क की जगह बनेगा एमपी 43 नाम से नया बाजार, नहीं हटेगी पुरानी दुकाने

रतलाम~~रतलाम में इंदौर के 56 की तर्ज पर लोकेंद्र भवन के सामने बनने वाला फूड पार्क निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह अब एमपी 43 नाम से नया बाजार बनाया जाएगा जहां खान पान की दुकान है लगाने की योजना तैयार की जा रही है। पूर्व से स्थापित नगर निगम की 53 दुकानें भी अब यथावत रखी जाएंगी। वहीं, फूड पार्क के लिए आरक्षित की गई जमीन पर एमपी 43 नाम से नया फूड बाजार विकसित किया जाएगा। स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में महापौर प्रहलाद पटेल ने इसकी घोषणा की है ।

गौरतलब है कि रतलाम के पूर्व कलेक्टर और निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम ने इंदौर के 56 की तर्ज पर रतलाम में भी फूड बाजार विकसित करने की योजना तैयार की थी। लेकिन इस प्रोजेक्ट में अब परिवर्तन कर इसे एमपी 43 नाम से विकसित किया जाएगा। महापौर प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी कि लोकेंद्र भवन के सामने पहले से नगर निगम की दुकानों में व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को वहां से नहीं हटाया जाएगा। वहीं, फूड पार्क के लिए आरक्षित की गई जमीन पर नया फूड बाजार विकसित किया जाएगा। नगर निगम की पुरानी 53 दुकानों को भी रंग रोगन कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Trending