पिता ने भरण- पोषण और मकान किराये की मांग की:बेटे-बहू ने बुजुर्ग को घर से निकाला और अब कह रहे 25 लाख रुपए दो तो मकान खाली कर देंगे
रतलाम~~75 साल के बुजुर्ग को बेटे-बहू ने घर से निकाल दिया। बुजुर्ग ने सैलाना थाने में प्रकरण दर्ज करवाया और बताया कि बेटे-बहू मेरा पैतृक मकान खाली करने का 25 लाख रुपए मांग रहे हैं। मैं बुजुर्ग होकर काफी लाचार हूं और छोटे बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहा हूं।
आनंद विहार कॉलोनी सैलाना निवासी भंवरलाल जैन (75) ने सैलाना थाने में रिपोर्ट करवाई कि मेरी पत्नी की 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। बड़े बेटे संदीप ने दस साल पहले मेरे छोटे बेटे और उसकी पत्नी काे घर से भगा दिया था। अब वो आनंद विहार कॉलोनी में किराए से रहते हैं। मैं उनके साथ ही रहता हूं। बेटा संदीप और बहू अरुणा कहती हैं कि हम तुम्हारा खर्च नहीं उठा सकते हैं। दोनों ने मिलकर मुझे मेरे सदर बाजार सैलाना स्थित पैतृक मकान से पांच साल पहले ही निकाल दिया था।
मैं वापस बेटे संदीप के पास सदर बाजार गया तो उसने और उसकी पत्नी बोली कि तुम यहां क्यों आए हो। हमने तुम्हें कितनी बार बोल दिया है कि हम तुम्हारा खर्च नहीं उठा सकते हैं। बहू मुझे मराठी में गाली देती है जो मुझे समझ में नहीं आती हैं। मुझे मेरे बेटे और बहू ने मेरे ही घर से निकाल दिया है और मैं बुजुर्ग होने से काफी लाचार हूं। बेटे-बहू दोनों का कहना है कि तुम हमें 25 लाख रुपए दे दाे तो हम मकान खाली कर देंगे। मुझे बेटे-बहू से हर महीने 10 हजार रुपए भरण पोषण और 8 हजार रुपए मकान किराया दिलाया जाए। सैलाना थाना टीआई अयूब खान ने बताया मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
झूठे आवेदन देकर गलत तथ्य बता रहे हैं
वे झूठे आवेदन देकर गलत तथ्य बता रहे हैं। हमारे पास रहेंगे तो हम उनकी देखभाल करेंगे। वो यहां रहते ही नहीं हैं। वो हमारे लिए गंदे शब्दों का उपयोग करते हैं। -संदीप-अरुणा जैन, बेटा-बहू