* देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मे आयोजित सम्म्भाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे झाबुआ आदर्श कॉलेज ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता मै झाबुआ कालेज से उन्नति मकवाना ने गोल्ड मेडल जीता मीना निनामा ने सिल्वर मेडल स्वीटी भूरिया ने ब्रांज मेडल जीता इन बेटियों को प्रोत्साहित कोमल बारिया ने किया व्यायाम शाला से जोड़ा जहा इनका वेटलिफ्टनिग प्रशिक्षण होता है राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील बाजपेयी ने इन बेटियों की जीत पर बताया झाबुआ कॉलेज के खेल इतिहास मे पहली बार इन बेटियों ने वेटलिफ्टिंग मे चैंपियनशिप झाबुआ को जितवाया पहली बार झाबुआ कालेज चैंपियन बना जबकि इंदौर वेट लिफ्टिंग का गढ़ है गोल्ड जीतने वाली बेटी उन्नति मकवाना का चयन आल इण्डिया युनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ पहली बार झाबुआ कालेज वेटलिफ्टिंग मे आल इण्डिया खेलेंगे वही इंदौर मे आयोजित बॉडी फिटनेस मे मेडल जीतने वाले खिलाडी गुलाब सिंह राकेश चौहान, सागर यादव का भी व्यायाम शाला मे परंपरागत सम्मान किया गया व्यायाम शाला के वरिष्ठ ललित शर्मा प्रकाश चौहान (पूर्व जिला खेल अधिकारी) कोमल बारिया चोइश् फिटनेस के अभिषेक चतुर्वेदी राजेश बारिया ने सभी सभी खिलाडियों को सम्मानित किया व्यायाम शाला मे सुशील पहलवान के देख रेख मे विभिन्न खेलो मे खिलाडी तेयार किये जा रहे है जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे झाबुआ जिले का संसाधन के आभाव मे भी खिलाडी तराशे जा रहे है अनुशाषित व्यायाम पद्धति सेवा और संश्कार के मन्त्र के साथ व्यायाम शाला निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है कार्यक्रम उपरांत जिला जिला खेल अधिकारी विजय सलाम बाडीबील्डिंग संघ के अध्यक्ष कार्तिक निमा संरक्षक उमंग सक्सेना मनीष व्यास सचिन वेरागी यशवंत भंडारी आदि ने खिलाडियों को शुभकामना दी,,उक्त जानकारी व्यायाम शाला के चंदन सिंग एवं राजेश बारिया ने दी