झाबुआ – आज जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 ग्राम डूंगरा लालू में वीएमसी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर एवं चेयरमेन श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित थी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर उपस्थित थी। बैठक में इस समिती के सदस्य जिला अधिकारी , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के कार्यपालन यंत्री श्रीमती रेशम गामड़ एवं पीएचडी डिपार्टमेंट के अभियंता तथा पालक में श्रीमती निर्मला बिलवाल एवं श्री मनोज भानपुरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद के दिशा निर्देशन में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं शिवानी चैहान एवं अविका ने तिलक करके तथा प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया इसके बाद एनसीसी कैडेट कसिफ हमीद एवं नीरज परमार केडडेस् के द्वारा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद कलेक्टर मैडम ने विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया सुभाष चंद्र बोस कॉर्नर को विजिट करने के बाद मैडम ने बीएमसी मीटिंग का सफल आयोजन किया विद्यालय विजिट किया जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रत्येक क्लास में जाकर बच्चों के साथ इंटरेक्ट किया गया उसके बाद मैथ पार्क में विजिट किया गया हाउस बालक सदन बालिका सदन में भी मैडम के द्वारा विजिट किया गया स विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती मंदाकिनी शर्मा एवं विद्यालय की टीम के साथ प्रत्येक डिपार्टमेंट को देखा श्रीमती सिंह के द्वारा सर्वप्रथम बच्चों की कक्षाओं में विजिट किया ,मैथ्स लैब जे आर साइंस लैब, आर्ट रूम, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब , फिजीक्स लैब, बायो लैब, केमेस्ट्री लैब, म्यूजिक रूम , लाइब्रेरी स्टाफ रूम, एम. आई. रूम, इनचार्ज नुपुर सिंह, अनिका उपाध्याय, जया गुप्ता, अभिषेक नरिया, प्रियंका गेदाम, राम नरेश साकेत, यशमीन खान, स्टाॅफ नर्स पवन सिनदाल, दिन दयाल चोरसिया, अरावली निलगिरी हाउस मास्टर डीपी मीना उदायगिरी शीवालिक बीएस मीना एस आर गल्र्स हाउस मास्टर नुपुर सिंह, जे.आर गल्र्स हाउस मास्टर अनिका उपाध्याय ।