झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा राजस्व अधिकारी की 19 जनवरी 2023 को सायं 4ः00 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व के विषयों पर चर्चा की गई। एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई, साथ ही राजस्व प्रकरणों एवं नामांतरण/बंटवारा/सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली की समीक्षा, लंबित ऑडिट कण्डिकांए और लंबित आशवासन, लंबित सीएम माॅनिट/सीएस माॅनिट प्रकरण, सी.एम. हेल्प लाईन प्रकरणों की समीक्षा, संभागयुक्त एवं कलेक्टर्स द्वारा राजस्व न्यायालयों का निराकरण, जिला न्यायालय/उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा, नक्षा शुद्धिकरण पखवाडा , स्वामित्व योजना , मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना, पी.एम. के.के. व्हाय एफआरए, धारणाधिकार की समीक्षा, शासन संधारित मंदिरों के पुजारियो की नियुक्ति व मानदेय वितरण के विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये , बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, समस्त तहसीलदार,समस्त नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक, एवं जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक उपस्थितथे ।