अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसपी मनोज कुमार सिंह ने की जिले के युवाओं से अपील सुरक्षा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया हेतु शिविरों का आयोजन होगा , अधिक से अधिक युवा भाग ले ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

I P S


अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया जिले में एसएससी आई द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिए पंजीयन षिविर का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रषिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिए जिले के थानों में निर्धारित तिथि को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30  बजे तक एक दिवसीय षिविर का आयेाजन किया जाएगा। उक्त आयोजन के तहत 23 जनवरी 2023 को जोबट थाना परिसर में, 24 को कट्ठीवाडा, 25 जनवरी को अलीराजपुर, 27 जनवरी को उदयगढ, 28 जनवरी को सोंडवा, 29 जनवरी को सोरवा, 30 जनवरी को नानपुर, 31 जनवरी को चन्द्रषेखर आजाद नगर एवं 1 फरवरी 2023 को आम्बुआ में उक्त षिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त कंपनी के भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया उक्त षिविर में बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होकर आयु 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किमी हो आवेदन कर सकते है। षिविर तिथि में आवेदक को अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट फोटो एवं प्रोसपेक्टस फार्म फीस 350 रूपये लेकर चयनित उम्मीदवार साथ में लेकर उपस्थित हो, इसमें एक माह का प्रषिक्षण देकर 65 वर्ष की नौकरी दी जाएगी। आकर्षक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं पीएफ, पेेन्षन, मेडीकल सुविधा, प्रमोषन, ग्रेज्यूटी, बीमा, रहना एवं मेस की सुविधा 2 बच्चों की पढाई आईपीएस स्कूल देहरादून में कराए जाने आदि की सुविधा रहेगी। उक्त षिविरों में अधिक से अधिक युवा लाभ ले इसके लिए जिले के सभी युवाओं से अपील की गई है ।

Trending