स्कूली छात्र छात्राओं को करवाया पुलिस चौकी का भ्रमण
झकनावदा (राजेश काॅसवा): – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा में नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 9 वीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं को रोजगार कौशल विकास के लिए सेंटम वर्क सिकल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत वोकेशनल ट्रेनर शिक्षक लक्ष्मण गहलोत के द्वारा विद्यालय परिसर के पास स्थित पुलिस चौकी झकनावदा पर बच्चों को भ्रमण के लिए ले जाया गया। जहां चौकी प्रभारी द्वारा कई प्रकार की योजनाओं के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की। तथा 100 डायल के द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया गया। आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ऑनलाइन और आईटी के क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही पुलिस चौकी झकनावदा के आरक्षक पंकज राजावत ने समस्त स्कूली बच्चों को चौकी परिसर का भ्रमण करवाते हुए चौकी प्रभारी कक्ष, रिपोर्ट कैसे लिखी जाती है, वायरलेस पर कैसे बात की जाती, पुरुष बंदी ग्रह, माल खाना का भ्रमण करवाया जिसके बाद बच्चों को बंदूक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कैसे कारतूस रखी जाती है व बंदूक को किस प्रकार चलाई जाती है ,डेमो के तौर पर समझाया। बाद चौकी प्रभारी ने समस्त बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी। इस प्रशिक्षण में कक्षा 9 वीं व दसवीं के करीब 65 बच्चों ने इस भ्रमण में भाग लिया। छात्रा प्रियंका गणावा ने इस भ्रमण में जो सीखा उसके बारे में बताया। विशेष प्रशिक्षण संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर शिक्षक सुरेंश नगरिया एवं कुमारी लक्ष्मी (बबलू) चौधरी उपस्थित रहे।