RATLAM

सीएम राइस स्कूल में लगा करियर मेला:तहसीलदार और प्रोफेसर ने स्टूडेंट को दिया मार्गदर्शन, प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

Published

on

सीएम राइस स्कूल में लगा करियर मेला:तहसीलदार और प्रोफेसर ने स्टूडेंट को दिया मार्गदर्शन, प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

जावरा~~जावरा के शासकीय सीएम राइस स्कूल में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग मेला और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज के प्रोफेसर और तहसीलदार ने विद्यार्थियों को करियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इनकी बातें सुनकर विद्यार्थी भी उत्साहित हुए।

कक्षा 10वीं अध्ययन के बाद में कौन सा विषय लिया जाए, किस सेक्टर में केरियर का सिलेक्शन किया जाए और 12वीं के आगे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कौनसी संस्था या महाविद्यालय में प्रवेश लिया जाए। ऐसी अनेक जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए सीएम राइस स्कूल में शुक्रवार को दिनभर मेला चला।

इस दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस दिया गया। अनेक निजी और शासकीय महाविद्यालयों के प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे। उन्होंने अपनी स्टाल लगाकर विद्यार्थियों को कोर्सेस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार लीना जैन व शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सीएम मेहता ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

डॉ. मेहता ने कहा समय अनमोल है और समय को पकड़कर चलने में सफलता मिलती हैं। आज ला और इस जैसे अनेक सेक्टर हैं जिसमें बेहतर काम करने वाले प्रोफेशनल की आवश्यकता हैं। आप 10वीं के बाद अपनी रूचि अनुसार विषय का चयन करें और आगे बढ़े।

विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र बोस,‌ उपप्राचार्य संजय श्रीवास्तव, एमजी स्कूल के प्राचार्य सुनील भट्ट और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रदर्शनी में चार्ट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में करियर अवसरों का प्रदर्शन किया। संचालन शिक्षक राकेश डारिया ने किया।

Trending