अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा संपन्न हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ।


अलीराजपुर – जिला पंचायत अलीराजपुर की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष अलीराजपुर श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देष दिए कि जिले में स्कूलों एवं आंगनवाडियों में पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित हो। सेजावाडा स्कूल में पेयजल की समस्या संबंधित चर्चा पर समाधान संबंधित निर्देष दिए। जिला पंचायत सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया, श्री रायसिंह भयडिया, श्री मांगीलाल चैहान, सुश्री निर्मला भिंडे, श्री बाबुसिंह सिंगाड, श्री ठाकुरसिंह अजनार, सुश्री हजरी अजनार, श्रीमती रिकूंबाला डावर, सांसद प्रतिनिधि श्री वकीलसिंह ठकराला, विधायक प्रतिनिधि श्री खुर्षीद अली दीवान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौधरी ने पेसा कानून के तहत जिले में ग्राम सभाओं के आयोजन, विभिन्न समितियों के गठन, पेसा कानून जागरूकता हेतु प्रचार रथ और संगोष्ठि के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी जिला पंचायत सदस्यगण को पेसा कानून बुकलेट का वितरण किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर ने विभागीय योजनाओं, जिले में षिक्षा गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, पीएचई आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों और उनके प्रगति की विभाग वार समीक्षा की गई विभागीय अधिकारीगण ने योजनाओं और उनके प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी , बेटी बचाओं, बेटी पढाओं की शपथ ली गई

Trending