RATLAM

भारत अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए दल रवाना

Published

on


रतलाम 20 जनवरी 2023/ भारत अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित हो रहा है। महोत्सव में सहभागिता करने के लिए रतलाम जिले से 22 स्कूली विद्यार्थियों, 3 शिक्षकों का दल 20 जनवरी को रवाना हुआ। दल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवडा, एडीपीसी श्री अशोक लोढा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी द्वारा शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भोपाल में पूर्व से राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों में से 6 विद्यार्थी एवं 4 शिक्षक महोत्सव में सम्मिलित होंगे। महोत्सव 21 से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कक्षा 6 ठी से 12 वीं के विद्यार्थी, शौधार्थी तथा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। महोत्सव में 15 विभिन्न कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम हैं ‘न्यू एज टेक्नालाजी शो‘। इसके विभिन्न शो में आधुनिक तकनीकों पर चर्चाएं होंगी जिनमें वास्तविक एवं आभासी वास्तविकता, कृत्रिम बुद्धिमता, सायबर सुरक्षा, डिजीटल करेंसी, इंटरनेट आफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, 5 जी, 6 जी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, सेमी कण्डक्टर डिजाइनिंग, ड्रोन टेक्नालाजी जैसी उभरती प्रौद्योगिकी में नवीनता को प्रोत्साहित करना है। विज्ञान महोत्सव से विद्यार्थियों को नई प्रौद्योगिकी की उपयोगिता को समझने एवं वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करने का संदेश प्राप्त होगा।

Trending