RATLAM

अजमेर उर्स के लिए सूरत से चलेगी विशेष ट्रेन

Published

on

अजमेर में होने वाले सालाना उर्स आयोजन के लिए रतलाम से होकर विशेष ट्रेन चलेगी।

रतलाम.~~ अजमेर में होने वाले सालाना उर्स आयोजन के लिए रतलाम से होकर विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09149 सूरत मदार जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को सूरत से रात 11.50 बजे चलकर रतलाम सुबह 6.15/6.20 शुक्रवार, नीमच 8.13/8.15, चित्तौडग़ढ़ 9.30/9.35, चंदेरिया 9.53/9.55 होते हुए 27 जनवरी को मदार जंक्शन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09150 मदार जंक्शन – सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को मदार जंक्शन से शाम 6.40 बजे चलकर चंदेरिया रात 10.15/10.17), चित्तौडग़ढ़ 10.35/10.40, नीमच 11.40/11.42 एवं रतलाम 3.30/3.35 होते हुए 28 जनवरी को सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बड़ोदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद एवं मदार स्टेशन पर ठहराव होगा।

25 जनवरी को सूरतट्रेन नंबर 09175 सूरत – मदार जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी को सूरत से रात 11.50 बजे चलकर रतलाम सुबह 6.15/6.20 मंगलवार, नीमच 8.13/8.15, चित्तौडग़ढ़ 9.30/9.35, चंदेरिया 9.53/9.55 होते हुए 24 जनवरी को मदार जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09176 मदार जंक्शन – सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी को मदार जंक्शन से दोपहर 3.40 बजे चलकर चंदेरिया शाम 7.05/७.07, चित्तौडग़ढ़ 7.25/7.30, नीमच रात 8.38/८.40, रतलाम 10.55/11 बजे होते हुए 25 जनवरी को सूरत पहुंचेगी।

Trending