झाबुआ

खनिज विभाग द्वारा अवेध उत्खनन परिवहन जांच में रेत का अवैध परिवहन करते 03 वाहन जब्त

Published

on





झाबुआ 21 जनवरी 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के आदेश एवं खनि अधिकारी राकेश कनेरिया मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 20 जनवरी 23 को किए गए, आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान झाबुआ में ट्राला क्रमांक RJ09GB2003 व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली MP45AC1183 एक ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर रेत का अवेध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Trending