झाबुआ

राष्ट्रीय मेरिट कम मिन्स परीक्षा में झकनावदा क्षेत्र के छात्रों ने मारी बाजी

Published

on



(विकास सिंगार ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया)

झकनावदा (राजेशकाॅसवा):-शासकीय माध्यमिक विद्यालय भेरूपाड़ा के छात्र विकास पिता दिनेश सिंगार ने झाबुआ जिले में राष्ट्रीय मेरिट कम मिन्स परीक्षा में 150 अंकों में से 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही विजय पिता जवानसिंह वसुनिया ने 71% अंक प्राप्त किए। भेरूपाडा शाला प्रभारी प्रेमसिंह मेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास व विजय दोनों ही छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सामान्य ज्ञान सहित अन्य कई गतिविधियों में हमेशा सही अव्वल रहे हैं। इनकी इन उपलब्धि पर शाला एवं स्कूल स्टाफ सहित पूरे परिवार में हर्ष का माहौल नजर आया।


विकास व विजय ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने का दिया इन्हें श्रेय


मीडिया द्वारा चर्चा करने पर विकास सिंगार ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर हम जिले में प्रथम स्थान पर आए हैं। उसका सारा श्रेय सहायक आयुक्त महोदय और जिला परियोजना समन्वयक झाबुआ के सतत मॉनिटरिंग में वह खंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार यादव, खंड श्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरी मैडम, संकुल प्राचार्य श्री रमेश कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन वह जन शिक्षक पूनम चंद्र कोठारी की प्रेरणा और संस्था प्रभारी प्रेम सिंह मेड़ा, शिक्षक वरदीचंद सिंगार और हमारे स्टाफ के सदस्यों को जाता है। जिन्होंने हमारे पीछे पुरजोर मेहनत की। इसकी वजह से ही आज हम इस परीक्षा में उच्च स्थान को प्राप्त कर पाए हैं। जिससे हमारे गुरुजनो एवं हमारे परिवार का नाम जिले में रोशन हुआ है। विकास सिंगार व विजय वसुनिया को स्कूल स्टाफ ईष्ट मित्रों एवं परिवार जनों द्वारा मुंह मीठा करवा कर बधाइयां शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही दोनों ही छात्रों के बारे में जन शिक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि यह बच्चे अगर इन्हें उच्च शिक्षा मिले तो यह जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी अपना नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगे।

Trending