RATLAM

मृतक के नाम से निकाली राशि:असावती ग्राम पंचायत के सहायक सचिव की सेवा समाप्त, कलेक्टर ने लिया एक्शन

Published

on

मृतक के नाम से निकाली राशि:असावती ग्राम पंचायत के सहायक सचिव की सेवा समाप्त, कलेक्टर ने लिया एक्शन

जावरा~~ग्राम पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की हैं। कथित अनियमितता और शिकायतकर्ता को धमकाने के मामले में जांच के बाद कलेक्टर ने जावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत असावती के सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) की सेवा समाप्त कर दी है। एक शिकायत पर सितंबर 2022 में जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल ने सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और उपयंत्री की टीम गठित करके जांच करवाई थी।

इसमें पाया गया था कि फरियादी दीपक परमार ने सहायक सचिव लोकेंद्र सिंह डोडिया के खिलाफ रिंगनोद थाने में गाली-गलौज व जान से मारने की एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लालू पिता सुखराम के आवास निर्माण में एक मृत व्यक्ति की उपस्थिति दर्ज कर मस्टर राशि निकाली गई।

शिकायत सही पाई गई और 9 सितंबर को सहायक सचिव डोडिया ने मस्टर की राशि 1020 रुपए डीडी ने वापस शासन के खाते में जमा भी करवाए। गोशाला निर्माण में अतिथि शिक्षक की मस्टर हाजिरी लगाने की शिकायत भी सही पाई गई। इस पर कलेक्टर ने 16 जनवरी को सेवा समाप्त कर दी।

Trending