RATLAM

अच्छी पहल:खुद सेना में भर्ती नहीं हो सके, उम्र निकली तो युवाओं को देने लगे फ्री ट्रेनिंग, अब तक 35 का पुलिस में चयन

Published

on

अच्छी पहल:खुद सेना में भर्ती नहीं हो सके, उम्र निकली तो युवाओं को देने लगे फ्री ट्रेनिंग, अब तक 35 का पुलिस में चयन

रतलाम~~खुद का देश सेवा में जाने का सपना पूरा नहीं हुआ तो अब युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं और वो भी निशुल्क। उनसे ट्रेनिंग प्राप्त कर 35 युवा पुलिस में चयनित होकर इंदौर, उज्जैन, देवास, नीमच, खंडवा सहित आसपास के शहरों में पुलिस में सेवा दे रहे हैं। उनका सपना एक हजार से ज्यादा युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती कराने का है। इससे उनका निशुल्क ट्रेनिंग का सफर लगातार जारी है।

ट्रेनिंग देने वाले युवा रामपुरिया के दिनेश माल ने बताया धार में हुई सेना की भर्ती में शामिल हुआ था। फिजिकल और रिटर्न टेस्ट क्लियर करने के बाद भी फाइनल की मेरिट सूची में नाम नहीं आया। इसके बाद भर्ती की उम्र निकल गई और सेना की भर्ती में शामिल नहीं सकता। लेकिन उसके बाद ठान लिया कि मैं देश सेवा की परीक्षा में खरा नहीं उतरा तो क्या हुआ अन्य युवा इससे ना छूट जाएं।

उन्होंने पुलिस, सेना की निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी। उनके द्वारा दी गई ट्रेनिंग से एक साल के भीतर ही 35 युवा पुलिस में भर्ती हो गए। इसमें चार युवतियां शामिल हैं। इन सभी की आसपास के जिलों में पोस्टिंग भी हो गई है। इनकी ट्रेनिंग अभी भी जारी है और कॉलेज ग्राउंड और नेहरू स्टेडियम (जो भी ग्राउंड उपलब्ध हो) में सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। दिनेश माल ने इकोनामिक्स में एमए कर रखा है और अब एलएलबी कर रहे हैं।

ट्रेनर दिनेश माल द्वारा तो ट्रेनिंग दी ही जाती है, युवाओं का उत्साहवर्धन हो और उनका नॉलेज बढ़े इसके लिए वे फील्ड से जुड़े लोगों को भी बुलाते हैं। समय-समय पर स्पेशल ट्रेनिंग के लिए एनएसजी कमांडो, बीएसएफ जवानों के साथ ही पुलिस जवानों और अफसरों को भी बुलाया जाता है जो युवाओं को मार्गदर्शन देते हैं। इसके साथ ही पुलिस जवान सुंदर लाल भंवर, ट्रेनर राज बारे, राधेश्याम कटारिया, महिला ट्रेनर प्रज्ञा धाकड़ द्वारा भी मार्गदर्शन दिया जाता है।

इनके द्वारा निशुल्क जोहार फिजिकल अकेडमी के नाम से संस्था चलाई जाती है और ट्रेनिंग दी जाती है। कोई भी युवा ट्रेनिंग में शामिल हो सकता है। इसके लिए दिनेश माल से संपर्क कर सकते हैं। ग्राउंड पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इन युवाओं का पुलिस में हुआ चयन: युवतियों में सोनू डावर, रानू डामोर, पूजा मंडलोई, टीना सिसौदिया और युवकों अजय कटारा, अजय किरार, दशरथ गामड़, गजेंद्र ऊईक, मनीष मईड़ा, अरविंद पाटीदार, राहुल शर्मा, बलराम गरवाल, लाल सिंह मुनिया, मंगल कटारा, राधेश्याम मुनिया, समरथ सोलंकी, अनिल गोदा सहित 35 का पुलिस में चयन हुआ है।

ट्रेनिंग में ये अभ्यास करा रहे : 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, मैराथन, लंबी दौड़।

Trending