झाबुआ 23 जनवरी, 2023। झाबुआ जिला चिकित्सालय में दिनांक 26 जनवरी को राष्ट्रीय कैंसर निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कैंसर परामर्श तथा उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में दिल्ली से देश के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ पेंधारकर द्वारा मरिजो का परीक्षण तथा उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा। शिविर में राज्य कैंसर नोडल ऑफिसर डॉ सी. एम. त्रिपाठी द्वारा भी मरिजो को परामर्श दिया जायेगा। उपरोक्त शिविर में आने वाले मरिजो हेतु निःशुल्क कीमोथेरेपी की व्यवस्था भी शासन द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी । साथ ही 26 जनवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में सिकल सेल एनीमिया के प्रबंधन हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिकलसेल मरीज एवं थैलेसीमिया मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हेतु जिला चिकित्सालय में लाना है आपके उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चिन्हित सिकल सेल एवं थैलेसीमिया मरीजों को जिला चिकित्सालय में लेकर आए ।
कैंसर शिविर में पंजीकरण हेतु डॉ देवेन्द्र भायल, जिला कैंसर नोडल ऑफिसर से संपर्क करें। 9406870646 सिकल सेल शिविर में पंजीकरण हेतु डा संदीप चोपड़ा, जिला नोडल अधिकारी से सम्पर्क करें 9993120876