झाबुआ

आई.एफ.एम.आई.एस के अन्तर्गत ई-साईन का उपयोग

Published

on

झाबुआ 23 जनवरी, 2023। आई.एफ.एम.आई.एस एप्लिकेशन सॉफटवेयर अंतर्गत अनुमोदित किये जा रहे लेन-देन एवं जनरेट किये जा रहे रिपोर्ट का प्रमाणीकरण करने हेतु आई.एफ.एम.आई.एस का एकीकरण e-mudhra द्वारा प्रदायित e-sign सुविधा से किया जा रहा है। प्रमाणीकरण सुचारू रूप से कार्य कर सके इसके लिए उपरोक्त संदर्भित पत्र से निर्देश दिए गए है है, कृपया दिए निर्देशों का पालन ध्यान पूर्वक करे। कोषालय अधिकारी बिल पारित एवं स्वयं के कार्यालय के दिन अनुमोदन ई-साइन के माध्यम से कर रहे हैं, उसी प्रकार दिनांक 23 जनवरी 2023 मे ई -मुद्रा पर पंजीकृत डी. डी. ओके भी ई-साइन लागू कर दिए जाएंगे एवं दिनांक 01 फरवरी 2023 से समस्त डी.डी.ओ से अनिवार्य रूप से लागू किए जाएंगे। अतः प्रत्ये कोषालय अधिकारी अपने जिले के डी.डी. ओ. का भी पंजीकरण पूर्ण करवाएं ताकि बिल e-sign कर प्रस्तुत करने से कोई कठिनाई न हो।
इस संबंध में जिला कौषालय अधिकारी श्रीमती ममता चन्गोड ने आज टीएल की बैठक में सभी जिला अधिकारीयों को उपरोक्त निर्देशों से अवगत कराया।

Trending