धार, 20 जनवरी 2023/ सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में गुरूवार को विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों के की चेकिंग की गई। जिसमें जिले के सभी वृत्त क्षेत्रों में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 17.46 बल्क लीटर देशी मदिरा, 21.06 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, स्प्रिंट, 51.25 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर, 8895 महुआ लाहन (मौके पर नष्ट ), 361 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं एक दो पहिया वाहन जप्त मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 30 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिसमें में 2 प्रकरण महत्त्वपूर्ण श्रेणी के है। कार्यवाही में जप्त मदिरा, महुआ लाहन एवं जप्त वाहन का अनुमानित 5 लाख 67 हजार 935 रूपये है।