धार, 19 जनवरी 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा’’बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’’ योजना अंतर्गत ’’राष्ट्रीय बालिका’’ सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को बेटीयों/महिलाओं से संबंधित विषय जैसे बाल विवाह, बाल अधिकार, लैगिंक हिंसा, भ्रुण हत्या, बालिका षिक्षा पर जिला स्तरीय पेंटींग/ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन लालबाग परिसर में किया गया। जिसमें प्रतिभागी के रूप विभिन्न विद्यालयौं/महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई। परियोजना स्तरीय गतिविधि अंतर्गत एकीकृत बाल विकास कार्यालय द्वारा समाज में बेटीयों के अस्तित्व को बनाएं रखने ,भ्रुण-हत्या, लिंग भेदभाव एवं बेटियों की षिक्षा को भी प्राथमिकता दिये जाने के संबंध में जागरूक किये जाने हेतु बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के स्टीकर आगंनवाड़ी भवनों, सरकारी इमारतों एवं जननागरिकों के भवनो पर चस्पा किया गयें।