DHAR

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत 24 जनवरी को बेटियों के नाम से पौधारोपण किया जाएगा

Published

on


धार, 23 जनवरी 2023/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत आगामी गतिविधि के रूप में 24 जनवरी को बेटियों के नाम से पौधारोपण प्रत्येक स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत समाज में ’’बेटियों के महत्व’’ को, जीवन प्रणाली चलाने वाले ’’पौधां’’ के समांतर बताते हुए एवं लिंगानुपात को कम करने की दृष्टि से जिले में बालिकाओं द्वारा किये जाने वाले पौधारोपण की 3 तस्वीरों को पुरूस्कृत किया जावेगा। इस हेतु पालकों द्वारा अपनी बेटीयों के माध्यम से पौधारोपण करते हुए/करवाते हुए एक तस्वीर 31 जनवरी तक श्री बलराम ठाकुर, बाल संरक्षण अधिकारी (गैरसंस्थानिक) के संपर्क न. 98263-94433 पर साझा करना होगा। प्राप्त तस्वीरों में से 3 तस्वीरों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धार द्वारा किया जाकर 8 मार्च को आयोजित जिला स्तरीय ’’अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस’’ कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेंगा।

Trending