RATLAM

चौराहों पर आतिशबाजी के साथ ही कवि सम्मेलन भी होगा:शहर के स्थापना दिवस पर चार दिन तक होंगे कई कार्यक्रम

Published

on

चौराहों पर आतिशबाजी के साथ ही कवि सम्मेलन भी होगा:शहर के स्थापना दिवस पर चार दिन तक होंगे कई कार्यक्रम

रतलाम~~रतलाम स्थापना महोत्सव समिति और नगर निगम द्वारा रतलाम का स्थापना दिवस बसंत पंचमी को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चार दिन तक होने वाले कार्यक्रम में आतिशबाजी, रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर 31 सालों से कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इस बार 371वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 25 जनवरी को सुबह 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना से होगी। इसी दिन शाम को गणतंत्र दिवस व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी की जाएगी। 26 जनवरी बसंत पंचमी पर रतलाम की स्थापना दिवस पर सुबह 11 बजे नगर निगम तिराहे स्थित रतलाम राज्य के जनक रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की जाएगी। 27 जनवरी की सुबह बाल चिकित्सालय में सेवा की जाएगी।

अंतिम दिन 28 जनवरी की रात 8 बजे धानमंडी स्थित रानीजी मंदिर चौराहा पर महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह व विराट कवि सम्मेलन होगा। इसमें ख्यातनाम कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, सदस्य प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, ललित दख, राजेंद्र पाटीदार, मोहनलाल धभाई, राजेंद्र अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुशील सिलावट, अभय काबरा, आदित्य डागा, गौरव मूणत, राकेश नाहर, अनिल कटारिया, श्याम सोनी, राकेश मोदी सहित अन्य मौजूद रहे।

Trending