RATLAM

रतलाम रेलवे स्टेशन पर महिला आरक्षक ने बचाई यात्री की जान

Published

on

रतलाम रेलवे स्टेशन पर महिला आरक्षक ने बचाई यात्री की जान

रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था यात्री।

रतलाम~~ रतलाम में रेलवे प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान कोच से गिरे व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ने खींच कर ट्रेन के नीचे आने से बचाया। घटना रविवार रात जोधपुर इंदौर ट्रेन की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गया है। रविवार रात करीब 9 बजे जीआरपी रतलाम में पदस्थ महिला आरक्षक क्रमांक 418 मंजू देवड़ा द्वारा प्लेटफार्म ड्यूटी की जा रही थी।

इस दौरान ट्रेन क्रमांक 14801 जोधपुर इंदौर का आगमन हुआ था। ट्रेन रतलाम स्टेशन से वापस चलने के दौरान एक व्यक्ति दौड़ लगा कर ट्रेन में चढ़ने लगा और फिसलने से प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में गिर गया। ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक मंजू द्वारा तत्परता पूर्वक स्वयं की बिना परवाह गिरे व्यक्ति को खींच कर बाहर तरफ निकाला व उसकी जान बचाई गई। महिला आरक्षक द्वारा बहादुरी पूर्वक कार्य किया गया।

Trending