अलीराजपुर – घटना दिनांक 19.01.23 को शाम करीबन 07.00 बजे फरियादी किशन व उसका भांजा अपने जमाई सविन पिता पारसिंह भूरिया, निवासी- किलाना के यहां अपनी व अपनी लडकीयों की सुरक्षित रखी 12 किलो चांदी के जेवरात लेकर मोटरसायकल से ग्राम किलाना से उदयगढ बायपास होते अपने गाँव घोँघसिया जा रहे थे, कि शाम करीबन 07.00 बजे ग्राम पानगोला रणबयडा घाट पर पहूंचे उसी समय जोबट तरफ से एक शाईन मो.सा. पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये ओर मारपीट कर थैली मे रखी 12 किलों चांदी किमती 840000/- रूपये लूटकर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.22/23 धारा 394 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया , अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के निर्देशन मे तथा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के निर्देशन मे थाना प्रभारी उदयगढ,अनसिंह भाबर उनि. सोबरनसिंह पाल, सउनि. खुमसिंह बारिया, सउनि.कंचनसिंह चौहान, सउनि. लक्ष्मणसिंह देवडा, सउनि. रामवीरसिंह सेंगर, आर. 535 तूफान डामोर, आर.458 रणसिंह, आर. 347 खेमसिंह, आर. 111 मुनसिंह, आर.209 तोलसिंह, आर. 414 मडिया, सैनिक 310 धर्मेन्द्र वाणी के द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपीयों की पतारसी हेतु काफी प्रयास करने पर दिनांक 23.01.23 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटी जामली से दबिश देकर आरोपीयो को पकडा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर लूट की वारदात करना स्वीकार किया । आरोपीयों से लूटी गई 16 किलो 780 ग्राम चांदी के जेवरात किमती करीबन 1200000/- रूपये के बरामद किये गये एंव लूट मे उपयोग की गई मोटर सायकल बरामद की गई है , उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी उदयगढ अनसिंह भाबर एवं अधिनस्थ टीम के सदस्यों को सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरूस्कृत किया जावेगा ।