झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

जनसुनवाई ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 60 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये। श्रीमती सिंह ने आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया , आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है उसमें मुख्य रूप से श्री रामचन्द पिता नारसिंह परमार निवासी पेटलावद द्वारा पुरखो की शासकीय भूमि सालों से रहने व दण्ड भरने के पश्चात् भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नही बनाये दिये जाने के संबंध मेें आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री शोभाराम पिता रायचंद्र वसुनिया म.प्र.भु.रा.स. कि धारा 250 के तहत हुए नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री लक्ष्मण पिता गुलाबसिंह मैड़ा निवासी रल्यावन तहसील पेटलावद द्वारा दिव्यांग विवाह सहायता प्रदान करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री गोविन्द पिता गंभीर देवदा निवासी ठिकरीया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के द्वारा बी.पी.एल. राशनकार्ड की पात्रता नही होने के बावजुद अपात्र व्यक्ति को जारी बी.पी.एल. राशनकार्ड निरस्त कर सर्वे सूची से नाम हटाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्रीमती सलोनी सोलंकी पति श्री स्व. जितेन्द्रसिंह सोलंकी निवासी सज्जन रोड, झाबुआ द्वारा डाईवर्सन की राशि माफ करने के संबंध के आवेदन प्रस्तुत किया गया , इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये , इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री गणेश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending