झाबुआ

झाबुआ – जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह गणतंत्र दिवस पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह झाबुआ जिले के मुख्य समारोेह में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे , गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 में आयोजित मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में माननीय श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा ध्वाजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री जी के सन्देश का वाचन करेंगी , कार्यक्रम प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9ः02 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः07 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के सन्देश का वाचन, प्रातः 9ः22 पर परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जयघोष, प्रातः 9ः25 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट, प्रातः 9ः30 बजे परेड कमांडरों का परिचय, प्रातः 9ः35 बजे पी.टी प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10ः00 बजे झााकियों का प्रदर्शन, प्रातः 10ः35 बजे पुरूस्कार वितरण किया जायेगा , इस आयोजन के अतिरिक्त सांय 7ः00 बजे भारत पर्व का आयोजन जिला पंचायत के नवीन सभागृह में आयोजित होगा। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरीक, जिला अधिकारी, कर्मचारी, प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिती देगें। भारत पर्व अंतर्गत झाबुआ जिले के लिये कबीर गायन, श्री भेरूसिंह चैहान, तहसील महू जिला इंदौर (07 सदस्य) (मो. 9425051590), भगोरिया लोकनृत्य, श्री गोपाल तोमर, खरगोन (10 सदस्य) (गो 9926101632) कलाकार/दल का चयन किया गया है ।

Trending