RATLAM

बसंत पंचमी गौरव दिवस:रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे शुरू

Published

on

बसंत पंचमी गौरव दिवस:रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे शुरू

रतलाम~~रतलाम का स्थापना दिवस बसंत पंचमी गौरव दिवस के रूप में चार दिन तक मनाया जाएगा। शुरुआत बुधवार सुबह 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ होगी। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे गौरव दिवस को लेकर बुधवार सुबह नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के मुख्य आतिथ्य में रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना होगी।

समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी व सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में शहर के विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी की जाएगी। समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, सदस्य प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, ललित दख, राजेंद्र पाटीदार, मोहनलाल धभाई, राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी वाहन रैली

रतलाम रतलाम स्थापना दिवस पर रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति द्वारा 26 जनवरी को महलवाड़ा से सुबह 10.30 बजे बाद वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई नगर निगम चौराहे पर पहुंचेगी, जहां रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। रैली के रूप में जय रतलाम व देशभक्ति नारों के साथ कॉलेज रोड से होती हुई डालुमोदी बाजार स्थित श्री लिमडेश्वर महादेव मंदिर पर देश, प्रदेश, व शहर के प्रगति के लिए महाआरती की जाएगी । डालूमोदी चौराहे पर राष्ट्रीय के गीतों के बीच आतिशबाजी और मिठाई बांटकर शहर का जन्मदिन और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

साथ ही अन्न क्षेत्र, ईशप्रेम बस्ती, सभी वृद्धाश्रम, निर्मला भवन, कालिका माता अन्न क्षेत्र, कुशाभाऊ ठाकरे सेवा केंद्र सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को मिठाई व नमकीन बांटी जाएगी। रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, अशोक चौटाला, महेंद्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, ललित कोठारी, राजेंद्र राठौड़, मुन्ना जोशी, गोपाल सोलंकी, राजेंद्र मौर्य, देवशंकर पांडेय, अरुण राव, जयेश राठौर ने शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Trending