25 साल पूरे होने पर 25 लेखाकर्मियों को किया सम्मानित:कैडर में कम हैं लेकिन कलम से मजबूत हैं लेखाकर्मी : व्यास
रतलाम!!~~रेलवे में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति तक की प्रणाली में लगभग 20 हजार लेखाकर्मी हैं। कैडर जरूर कम है, लेकिन कलम से बड़े मजबूत हैं। यह बात ऑल इंडिया रेलवे अकाउंट स्टाफ एसोसिएशन के 25वें सिल्वर जुबली वर्ष पर दो बत्ती स्थित होटल में हुए समारोह में एसोसिएशन कम्युनिकेशन सेक्रेटरी प्रकाश व्यास ने कही। मुख्य अतिथि एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रदीप सक्सेना और विशेष अतिथि सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार विजयप्रकाश दुबे तथा सेवानिवृत्त सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुरेश चंद्र व्यास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
समारोह में एसोसिएशन के 25 साल पूरे होने पर 25 लेखाकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसमें एए अंसारी, एसके कुरैशी, आरके जॉन पंत, नटवरसिंह चौहान, बीपी महावर, सुभाष सुराणा, विजय तेलंग, रतनलाल गर्ग, अनिल गुप्ता, अनवर हुसैन, दिलीप कानूनगो, सुबोध राय, एमएम कुरैशी, अशोक छपरी, लालाराम लोधा, सुरेश गयादिन, कमलजीतसिंह, सुमित जोशी आदि को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन कवि लक्ष्मण पाठक ने हास्य कविताओं की प्रस्तुतियों के साथ किया।