झाबुआ

झाबुआ – जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम की झलकियां ।

झाबुआ – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा किया गया। यह आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में प्रात 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। यहां पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया, अतिथियों का पुष्पहार से अभिनन्दन किया गया। आयोजन स्थल पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के उद्बोधन को सुना और देखा गया। 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 13 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। कलेक्टर सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिनके द्वारा सभी को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा अपना उद्बोधन किया गया। साथ ही 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के उपलक्ष्य में कॉलेजों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगीयों को पुरूस्कृत किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारीगण को भी पुरूस्कृत किया गया।
जिसमें कुसुम बबेरिया, एम.ए प्रथम वर्ष शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ प्रथम देवीसिंह परते ई.ई. प्रथम वर्ष शासकीय पॉलिटेक्नीक कोलेज झाबुआ द्वितीय असमा मो. अनीस मंसूरी भी एस.सी तृतीय वर्ष शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तृतीय रहे। किरण प्रकाश ढूंढवे, माया मूरीया प्रथमः पूर्वी यादव द्वितीय लक्ष्मी कमलेश सिंगाड़िया, संदीप जमरे, मोनिका पंचाल, सुनिल अगलियार द्वितीय, चम्पा परमार राहुल परतेती, प्रतीक पवार सीमा लक्ष्मण जामोद, बाला सामोर, तृतीय रहे। श्री कमलसिंह राठौर सहा शिक्षक श्री खेमसिंह बामनिया सहा शिक्षक श्री मनसिंह सोलकी सहा शिक्षक, श्री रामसिंह डावर सहा शिक्षक, श्री जयकरण बघेल मा. शिक्षक, श्री कालुसिंह सिंगार, श्री मदन सिंगाडिया, श्री विजय कुमार अरोरा, श्री कालुसिंह परमार को लक्ष्य 18-19 वर्ष वाले मतदाताओं के फार्म में प्राप्त संख्या के आधार पर पुरुस्कृत किया गया। डॉ प्रो. रविन्द्र सिंह, व्याख्यता श्री अजय कुशवाहा, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ श्री. हरीश कुण्डल, उपयंत्री पीएचई श्री संतोष कुमार तिवारी, व्याख्यता श्री सुशीम कुमार जायसवाल मास्टर ट्रेनर को भी पुरुस्कृत किया गया। प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, स्टेनो टू कलेक्टर श्री रितेश डामोर, जिला नाजीर श्री कमलेश जैन, श्री दशरथ बडोले, श्री अंतिम शर्मा को भी पुरूस्तकृत किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप श्री जी.पी. ओझा, श्री प्रकाश परमार, श्री जितेन्द्र जाटव, कु. मिनाक्षी अजनार श्री शंकरलाल सोलकी, श्री प्रतापसिंह भयडिया, श्री सजीव पलासिया. श्री दिलीप पालिया श्रीमती लता चैहान श्री रणछोड परमार श्री राहुल डामोर को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान दिये जाने के संबद्ध में भी पुरूस्कृत किया गया। श्री राकेश परमार, श्री दुर्गेश चैहान, श्री राहुल चैहान, श्री प्रभु वसुनिया को लक्ष्य 18-19 वर्ष के पात्र मतदाता 11000 के विरुद्ध 10891 कुल नवीन मतदाता जोड़े गये इनके द्वारा 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया, एडीएम श्री एस. एस. मुजाल्दा, नोडल अधिकारी स्वीप श्री जी.पी. ओझा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनील कुमार झा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती शीतल सोलकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल माना आदि अधिकारिगण उपस्थित रहें , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार जिला एवं मतदान केन्द्र पर समारोह आयोजित करने के संबंध में जिले से लेकर बूथ स्तर तक अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Trending