झकनावदा (राजेश काॅसवा): – परम्पराओ का आनंद उत्सव जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैरूपाड़ा,ग्राम पंचायत बखतपुरा एवं ग्राम पंचायत झकनावदा के संयुक्त तत्वाधान में 24 जनवरी 2023 मंगलवार को नोडल अधिकारी पूनमचंद कोठारी के मार्गदर्शन में झकनावदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय से स्कूली छात्र छात्राओं ने वनांचल के आदिवासी वेशभूषा में साफा कोटी एवं महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा में नन्हीं बालिकाओं द्वारा नाचते गाते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजन में शिरकत की। जिसके बाद स्कूल परिसर में समस्त स्कूली छात्र छात्राओं ने “हमु काका बाबा ना पोरिया कोंडलियो खेलाडू”जैसे आदिवासी गीत पर जमकर हाथ में रुमाल उछालते हुए नृत्य किया।
आयोजन का किया श्री गणेश
आनंद उत्सव आयोजन में आयोजन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, पंचायत इंस्पेक्टर भूरिया, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पड़ियार, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, सरपंच पति बालू मेड़ा, परीक्षित सिंह राठौर,नोडल अधिकारी पूनमचंद कोठारी,बखतपुरा सचिव नारायण सोलंकी, झकनावदा सचिव विनोद देवदा, भैरूपाड़ा सहायक सचिव रतनलाल सिंगार, पत्रकार संजय व्यास,हरीश राठौड़,मनीष कुमट (जैन) आदि अतिथियों ने मां शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया। बाद संस्था द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इन्होंने दिया उद्बोधन
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि आनंद उत्सव एक हमारी परंपरा का उत्सव है व इसमें सभी बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे हमारी परंपराएं एवं खेलकूद इत्यादि आयोजन जीवित रह सके। वही जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आप सभी बच्चे खूब पढ़े खूब बड़े और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
यह हुए आयोजन
शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए खेलकूद एवं खो- खो कबड्डी,रस्सी इत्यादि खेल का आयोजन किया गया तो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से समस्त स्कूली छात्रों का इसी प्रकार का आयोजन आयोजित किया गया। आयोजन में अतिथियों ने भी रस्सी वाले खेल में सक्रियता से सहभागिता निभाई। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर पड़ियार ने शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय में भी बालिकाओं के साथ आयोजन में सहभागिता निभाई। जिसके बाद शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वयं अपने हाथों से मध्यान भोजन परोसा। एवं स्वयं भी भोजन किया।
यह थे उपस्थित
इस पूरे आयोजन में मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी, सुरेश नगरिया, शैलेंद्र सोलंकी, लोकेंद्र पवार,उदयसिंह गामड़,अनिल बालुंदीया, लक्ष्मी चौधरी, प्रतिभा सोलंकी, शिवानी चौहान, शिवानी सोलंकी,रितिका चौहान, ओंकारलाल चौयल, राधेश्याम पाटीदार, शैलेंद्र सोलंकी श्रीमती रंजना बर्फा, प्रेमसिंह मेड़ा आदि स्कूल स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का संचालन शिक्षक राकेश मग ने किया। आभार संकुल प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया ने माना।