अलीराजपुर

अलीराजपुर – गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम की झलकियां ।


अलीराजपुर – जिले में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय खेल परिसर मैदान अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। तत्पष्चात राष्ट्रगान एवं म.प्र. गान हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया तथा रंग बिरंगें गुब्बारे आसमान में छोडे। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जयघोष किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों का शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक  चौधरी, विधायक श्री मुकेष पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, जनपद पंचायत अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चैहान, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण-कर्मचारी, नागरिकगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में एसएएफ दल प्रथम एवं द्वितीय जिला उत्कृष्ट उमावि एनसीसी दल रहा। विषेष पुरस्कार जिला पुलिस बल को मिला। परेड में जिला महिला पुलिस बल, होमगार्ड दल, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर, विभिन्न विद्यालयों के गाइड एवं स्काउट दल एवं वन विभाग के दल द्वारा मार्च पास्ट में हिस्सा लेते हुए आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड में एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय अलीराजपुर के विद्यार्थियों ने मनमोहक बैंड की प्रस्तुति दी। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रदर्षित किया गया। झांकियों में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग की झांकी प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर जिला पंचायत अलीराजपुर एवं तृतीय स्थान पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की झांकी रही। झांकी प्रदर्षन में स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, पषु चिकित्सा विभाग, आईसीडीएस, नगर पालिका, वन विभाग की झांकियों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं और गतिविधियों को प्रदर्षित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें प्रथम पटेल पब्लिक स्कूल, द्वितीय एकलव्य विद्यालय अलीराजपुर एवं तृतीय डाॅन बास्को विद्यालय रहें। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में परेड, सांस्कृति प्रस्तुति एवं झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्षन पर ट्राॅफी एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया ।

Trending