जोबट

जोबट – नगर में चोरों का आतंक पुलिस लगाम लगाने में नाकाम फिर भी पुलिस का हो रहा सम्मान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

अलीराजपुर में नई प्रथा , चोरों पर लगाम नही लगाने पर 26 जनवरी को मिलता है अवार्ड ।

mono

जोबट – में अचानक कुछ महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ गई, विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से खबर भी प्रसारित हुई थी परंतु पुलिस अपनी मुस्तैदी नहीं दिखा पा रही है पुलिस की जितनी मुस्तैदी कालेज चौराहे पर 24 घंटे की रहती है अगर ऐसी ही मुस्तैदी नगर में रहे तो इस प्रकार की चोरिया नहीं हो। ऐसा ही एक मामला जोबट के एडवोकेट वसंत राठौड़ की की पिकअप जो किला जोबट रोड पर पुलिस घुड़सवार अस्तबल के पास खड़ी थी रात में स्टार्ट कर चमार वेगड़ा रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे खड़ी कर तीनो टायर खोल ले गए, फिर आज सुबह बसंत एडवोकेट की ऑनलाइन सेंटर टवली फोटो कॉपी पर चोरों ने सटर को ऊचका कर चोरी की टवली फोटो कॉपी सेंटर जोबट के व्यस्ततम रोड बड़ा बस स्टैंड से कृष्ण मंदिर के बीच में आता है, वहां पर चोरी होना बड़ी चर्चा का विषय रहा है लोगों के मन में डर बैठ गया है वह तो दुकान पर हाथ साफ किया अगर यह चोर अगर घर में घुसने लगे तो किसी की जनहानि भी हो सकती है ।

Trending