RATLAM

आज होगा सकल व्यापारी संघ के क्रिकेट प्रीमियम वी पी एल 2023 का आगाज सांसद और नगरपालिका अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

Published

on

पिच के कार्य को अंतिम रूप देते खेल एक्सपर्ट अमजद भाई।

 

आज होगा सकल व्यापारी संघ के क्रिकेट प्रीमियम वी पी एल 2023 का आगाज
सांसद और नगरपालिका अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ के सबसे बडे़ आयोजन क्रिकेट स्पर्धा वी पी एल 2023 जिसका इंतजार खेल प्रेमी साल भर से कर रहे थे उसका शुभारंभ आज संध्या 05ः00 बजे संासद गुमानसिंह डामोर और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार और भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिंगार और मुख्य प्रायोजक महेश शुभम कोठारी के हाथों होगा। कोर कमेटी के अमित जैन और मनोज कटकानी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि वी पी एल 2023 को लेकर पिछले 1 माह से तैयारी जोर शोर से चल रही है। आपने बताया की ग्राउंड पर लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस बार दर्शकों को राष्ट्रीय कालीन टूर्नामेंट में अलग ही किस्म की दूधिया रोशनी देखने को मिलेगी। कोर कमेटी के प्रमुख पंकज जी मोगरा और राजेश शाह ने बताया कि पिच को क्रिकेट एक्सपर्ट पीटीआई अमजद भाई और अनुभवी वाहिद भाई द्वारा तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड की सभी तैयारी लगभग हो चुकी हैं। कमिटी के हरीश शाह आम्रपाली और हार्दिक अरोड़ा ने बताया की इस बार खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड पर स्पेशल लाइट व्यवस्था की गई है। ग्राउंड के अंदर भी जमीन पर लाइट रहेगी जो ग्राउंड की खूबसूरती को और बढ़ाएगी। अशोक देवड़ा ने बताया की यह स्पर्धा विक्की की ट फोर सिक्स गेंद से खेली जाएगी। देवड़ा ने बताया की ग्राउंड संबंधित समस्त कार्य में नगर पालिका टीम और शैलेंद्र सिंह सिंगार (बिट्टू) ने पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कमिटी के नीरज राठौर और मंच व्यवस्था देख रहे रवि राठौर ने बताया की इस बार वीआईपी मंच 40 फीट ग् 16 फीट का और श्री ओम कमेंट्री बॉक्स जो की अलग से बनाया जा रहा हैं। महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई हैं। खिलाड़ियों के पेवेलियन अलग से बनाए गए हैं। गोपाल सोनी और मनोज कटकानी ने बताया। की अंपायर और स्कोरर की जवाबदारी कप्तान लाला भाई और टीम को दी गई। लॉट्स खोलने की जवाबदारी भी लाला भाई को दी हैं जिसके अनुसार स्पर्धा के मैच होंगे। लाला भाई ने बताया कि स्पर्धा में 15 टीम को खेलने के लिए 04 ग्रुप बनाए हैं प्रतिदिन पॉच से छः मैच होंगे। प्रत्येक मैच 08-08 ओवर का रहेगा। कमलेश पटेल और मनोज सोनी ने बताया की पार्किग व्यवस्था ग्राउंड के बाहर रहेगी। ग्राउंड के अंदर फ्लेक्स प्रायोजक के ही रहेंगे। दर्शकों के लिए 16 फीट चौड़ी एल ई डी भी ग्राउंड में लगाई जाएगी। सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कांठी और सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने झाबुआ और अलिराजपुर एवं आज पास के सभी शहरों के दर्शकों से उक्त दुधिया रोशनी में खेली जाने वाली क्रिकेट स्पर्धा का आनंद लेने का अनुरोध किया हैं। आपने बताया की दर्शकों के बैठने की माकूल व्यवस्था की जा रही हैं।
आज होंगे इन टीमों के मैच
1. ओकाया रायडर्स विरूद्ध केषव लायंस समय सांय 05ः30 बजे
2. विमल केशरी विरूद्ध राज रायडर्स समय सांय 07ः00 बजे
3. अमन इंडियंस विरूद्ध रूपश्री रायल्स समय सांय 08ः30 बजे
4. मेडी प्वाईंट फाईटर्स विरूद्ध नाकोड़ा-29 समय रात्रि 10ः00 बजे
5. एस. एल. कम्पनी विरूद्ध सोलंकी ब्लास्टर समय रात्रि 11ः00 बजे

Trending