झाबुआ – भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी मौके पर 26 जनवरी 2023 को भारत ने अपना 74 वां गणंतत्र दिवस मनाया , 74 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में गण्ंातत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन उपस्थित थे। श्रीमती सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया गया एवं सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इसके पश्चात् परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जय घोष किया गया। सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात् पी.टी. पदर्शन एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गयें। इसके पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित झांकीयों का प्रदर्शन किया गया , मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने इस अवसर पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया। समारोह स्थल पर उपस्थित लोकतंत्र सेनानी श्री योगेन्द्र भावसार एवं पदम्श्री अवार्ड प्राप्त करने वाले झाबुआ के श्री रमेश परमार एवं श्रीमती शान्ति परमार का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर माननीय सांसद गुमानसिंह जी डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सोनल जसंवत सिंह भाभर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता शैलेन्द्रसिंह सिंगार, बीजेपी जिला अधयक्ष श्री भानु भूरिया, काग्रेंस अध्यक्ष श्री प्रकाश राका एवं अन्य जन प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिती आयोजन स्थल पर थी। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरीक , आमजन, छात्र-छात्राएं, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पुरूस्कार वितरणः- वैज्ञानिक डाॅ. जगदीश मौर्य कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रसिया डामोर कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ, प्रहरी श्री संजय कनेर जिला जेल विभाग, सहायक ई गर्वेनेस मैनेजर श्री शंकर सस्तिया लोक सेवा प्रबंधन विभाग, लोक निर्माण विभाग झाबुआ श्री एम डी राठौर, सामाजिक न्याय विभाग श्री शैलेन्द्र राठौर, कलेक्टर कार्यालय श्री मोहनसिंह तंवर , सुश्री सन्नू डावर, जन अभियान परिषद झाबुआ कु टीना शर्मा, एसडीईआरएफ सैनिक श्री उमेश मेरावत, महिला सैनिक सुश्री सेमू सिंगाड़, राजस्व निरीक्षक श्री गजराजसिंह सोलंकी, जिला पंचायत श्री मनोहर सोलंकी, एनआरएलएम पेटलावद श्री अर्पित तिवारी, खंड पंचायत अधिकारी रामा श्री बाबूलाल बारिया, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया झाबुआ श्री रजनीश पाटीदार, सीएसओ रामा पवित्रा मेहता, निजी चिकित्सा संघटन झाबुआ, सामाजिक महासंघ झाबुआ, फादर राॅकी शहर झाबुआ, जिला केमिस्ट एसोसिशन झाबुआ, महिला बाल विकास श्रीमती रमली देवीसिंह, खनि निरीक्षक झाबुआ श्री शंकर कनेश, जिला साक्षरता मिशन प्रधिकरण श्रीमती अन्नू भाबोर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री धर्मेन्द्रसिंह, उप वनमण्डलाधिकारी झाबुआ श्री प्रदीप कछावा, वन परिक्षेत्राधिकारी पेटलावद श्री ओमप्रकाश बिरला, वनरक्षक श्री ईरफान खान, प्राथमिक शिक्षक श्री केशव बुन्देला, उपयंत्री श्री जयपालसिंह बिष्ट, कार्यालय पुलिस अधीक्षक श्री जीतसिंह भूरिया, चैकि प्रभारी पिटोल पल्लवी भाबर उप निरीक्षक, तैनात जिला पुलिस कार्यालय झाबुआ श्री रालेश मेड़ा, तैनात कन्ट्रोल रूम झाबुआ श्री संजय सिंगार, चैकी प्रभारी पारा श्री नरेन्द्र सिंह राठौर, तैनात थाना झाबुआ श्री गमतु किराड़े, कार्यालय पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री मुन्ना डामोर, श्री सुशील पाठक, श्री रमेश पंवार, स्काउट गाईड (basic leader) श्रीमती सीमा दसौंधी, (HWB Guider) श्रीमती भारती गिदवानी, (ALT GUIDER) श्री शशिकला सांवरिया, ( Scout Ad) श्री मोहनलाल सोनी, (Scouter) श्री नीरज कोराने,( St Leader) श्रीमती रूपाली कोराने, (Basic Leader) श्रीमती रेखा राव, पटवारी झाबुआ श्रीमती लक्ष्मी गणवा, अनुविभागीय अधिकारी थांदला, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी थांदला, शाखा प्रबंधक एन.आर.एल.एम. श्री हरीश जाटव, कार्यालय सहायक उद्यान झाबुआ श्री बल्लुसिंह चैहान, श्री अशोक सोलंकी, प्रभारी प्र.म. योजना नगर परिषद मेघनगर श्री राजेन्द्रसिंह टाॅक को पुरूस्कृत किया गया , श्रीमती सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों – कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए , इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा एवं जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।