झाबुआ

अलीराजपुर – जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनते हुए ।
म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने ग्राम कनवाडा स्थित विद्यालयों में बच्चों से संवाद करते हुए ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे उपस्थित थे ।


अलीराजपुर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा 2023 के तहत देशभर के विद्यार्थियों से संवाद किया। उक्त कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट माध्यम से जिलेभर के विद्यालयों में देखा और सुना गया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों को परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आत्मविश्वास बढाया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा बच्चे सामर्थ वान बनें। उक्त संवाद कार्यक्रम में देश के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रश्न पूछे। जिनका जवाब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने संघर्षों में कैसे धैर्य रखते हुए कार्य करते हुए आगे बढने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को चुनौतियों का कैसे मुकाबला करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा बच्चे पूरे उत्साह, उमंग और सपनों के साथ अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास करें। उन्होंने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकगण का आह्वान करते हुए कहा परीक्षा को बोझ और डर के रूप में ना देखे। परीक्षा को एक पडाव माने और पूरे उत्साह के साथ आगे बढे। उन्होेंने बडे ही सहज तरीके से बच्चों को परीक्षा की तैयारी हेतु आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा परीक्षा को जीवन का सहज हिस्सा अथवा पल मानकर परीक्षा दें, जिससे परिणाम मिलने पर उमंग और उत्कर्ष की प्राप्ति होगी। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने जिले के ग्राम कनवाडा में शासकीय माध्यमिक शाला में सहभागिता की। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री जी के संदेश को आत्मसात करें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए खूब मन लगाकर पढने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा की तैयारी बगैर किसी डर अथवा भय के बजाय पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकगणों से आह्वान किया कि बच्चों को परीक्षा के प्रति भय का वातावरण कम करते हुए प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का मनोबल बढाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के साथ-साथ गरीब परिवारों के बच्चों को आगे बढने के अवसर मिल रहे है। प्रदेश तेज गति से आगे बढ रहा है। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए प्रश्न पूछे। बच्चों ने भी कार्यक्रम और आगे बढने के प्रश्नों का जवाब बढे ही सहज और आत्मविश्वास के साथ दिया। कार्यक्रम में म.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

Trending