झाबुआ – माननीय राज्य मंत्री, स्कुल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शा. कन्या उ.मा. वि. झाबुआ में शेड निर्माण का भूमि पूजन किया गया , इस आयोजन में माननीय मंत्री जी का पुष्पहार के द्वारा स्वागत किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्यविभाग श्री गणेश भाभर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाभर, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर हटिला, भाजपा पदाधिकारी श्री हरू भुरिया की इस आयोजन में गरिमामय उपस्थिती थी , माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी आसमान मुक्त है, आप कही भी जा सकते है। कही भी उड़ान भर सकते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020सभी को समान अवसर देती है, आगे बढ़ने के लिये और इसलिये इस बड़े बदलाव के साथ में हमने देखा है, कि इसके पूर्व कक्षा 5वी और 8 वीं की परीक्षाएं बोर्ड से होती थी। परीक्षा की तैयारी करना और बैठना, तनाव मुक्त होना। जीवन में केवल 1 साल की परीक्षा सबकुछ नहीं होती, जितनी हमनें तैयारी करी है, उनका अच्छे से उत्तर देने का प्रयास करे यही हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी ने अपने सन्देश में दिया है। मुझे विश्वास है, ंिक यहां कि बेटिया किसी से कम नहीं पढेगी, निरन्तर आगे बढेगी। मेरी शुभकातनाएं सदैव उनके साथ है। क्या प्राप्त किया और कहा तक हमें जाना है, उसके प्रकटीकरण का अवसर हमें मिलता हैं। यहां कि बेटियों ने लगन और उत्साह के साथ पढ़ाई की है। इसके अतिरिक्त जिनके द्वारा अन्य गतिविधियों में भाग लिया है, उन्हें भी मैं शुभकामनाएं एवं बधाई देता हॅू, हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जो कल हमने परीक्षा के संबंध में चर्चा का जवाब देते सुना है। हमारी इच्छा के आधार पर हम विषय चयन कर सकेंगे। आर्टस के साथ कार्मस एवं साइन्स भी पढ़ सकेगे। पढ़ाई की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। हमारी बेटिया बहुत परिश्रम करें।हमारे विद्यालयों में जो पढ़ाई की जा रही है, उसका पुरा लाभ ले। हमारी बेटिया समाज एवं देश के लिये काम आये एवं हमारे उन ऐसे भाई- बहनोें के काम आये जिनके जीवन में बदलाव आज भी बाकी है , माननीय मंत्रीजी द्वारा बताया कि विकास यात्रा का जो शुभारम्भ हो रहा है, उसमें बड़े काम छोटे कार्यों का चिन्हानक होगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जो पात्र हितग्राही थे, उन्हे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लाभ देंगे , कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं छात्राओं के द्वारा किया गया और अन्त में प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर सहायक संचालक जनजातिय कार्यविभाग श्री नरेन्द्र भिण्डे, स्पोर्टस आफिसर श्री कुलदीप धबाई, व्याख्यता श्री प्रदीप मग एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी। माननीय मंत्रीजी द्वारा विद्यालय परिसर की समस्त छात्राओं एवं स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो खिचवाया, प्रतिभावान छात्राओें को पुरूस्कृत किया एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुती दी गई , इस आयोजन में तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, एसडीओपी सुश्री बबीता बामनिया, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।