झाबुआ

झाबुआ – प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट आफिस में बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

05 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा में चिन्हित हितग्राहीयों को शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो – प्रभारी मंत्री

बैठक के चित्र ।
फोटो 2

झाबुआ – माननीय राज्य मंत्री, स्कुल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार की अध्यक्षता में विकास यात्रा में चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज दोपहर 02ः00 बजे से प्रारम्भ हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसंवत सिंह भाभर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, वनमण्डाधिकारी वन मण्डल झाबुआ श्री हरे सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंह सिंगार, प्रदेश अजजा मौर्चा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाभर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, भाजपा पदाधिकारी प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अकमाल डामोर, समस्त नगरपालिका, नगरपरिषद, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य एवं समस्त जिला अधिकारी की गरिमामय उपस्थिती थी , माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा बैठक में बताया कि दिनांक 05 फरवरी संत रविदास जयंती पर विकास यात्रा जो प्रारम्भ होने वाली है, यह विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। जिसमें ग्रामों के वार्ड एवं ग्रामोें में जो कार्य प्रस्तावित है उन्हें चिन्हित कर स्वीकृत किये जायेगे एव पूर्व में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत पात्र हितग्राही जो चिन्हित किये गये थे। उन्हें स्वत्व प्रदान किया जायेगा। यदि किसी कारणवश कोई हितग्राही पात्र होने के पश्चात् भी छूट गया है, उन्हें शत-प्रतिशत लाभ देने के लिये यह विकास यात्रा प्रारम्भ की गई है। इस विकास यात्रा में लोकार्पण एवं शिलन्यास का कार्य भी किया जायेगा। यात्रा के दौरान पड़ने वाले छत्रावासों एवे स्कूलों में मुलभूत सुविधा है या नही इसका भी आकलन कर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। शिक्षा सबका अधिकार और सभी को मिले इस भाव के साथ नई राष्ट्र शिक्षा निति भी लागु की गई है। जिसका परिणाम सभी वर्ग के छात्रों को सभी धर्म के छात्रों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सीएम राइज स्कूलों में की जा रही है। समाज के सभी लोगों को जो शासकीय योजना में पात्र है, उन्हें लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। मजरे टोलों में पर्याप्त बिजली एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिये कार्यवाही सुनिश्चित कि गई है। जहां ट्रांसफार्मर खराब है एवं जहां हेण्डपम्प खराब है तत्काल व्यवस्था कर प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थय यांत्रिकी के अनुपस्थित होने पर प्रभारी मंत्रीजी द्वारा अप्रसन्ता व्यक्त की , माननीय प्रभारी मंत्रीजी द्वारा निर्देश दिये गये कि मनरेगा के अन्तर्गत शत- प्रतिशत शमशान घाट जो ग्रामों में है वहां शेड का निर्माण किया जाये एवं शमशान तक जाने का रास्ता सुगम बनाया जाये

Trending