अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने ग्राम साजनपुर में 582.94 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले साजनपुर बैराज का भूमिपूजन किया ।
अलीराजपुर – म.प्र. सरकार में औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कट्ठीवाडा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम साजनपुर में 582.94 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले साजनपुर बैराज का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने की बात कहते हुए 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में शेष बचे पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने का कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा साजनपुर बैराज को तय समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया जाए। उन्हांेने कहा इस बैराज के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। क्षेत्र में सडक निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा गुजरात सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र यहां सडक की समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वरोजगार योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री भदूभाई पचाया एवं विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत ने भी संबोधित किया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव के ग्राम साजनपुर आगमन पर ग्रामीणजनों ने ढोल-मांदल के साथ नृत्य करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे , साजनपुर बैराज के निर्माण से क्षेत्र का होगा विकासअलीराजपुर – ग्राम साजनपुर में 582.94 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले बैराज निर्माण से करीब 385 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस बैराज की लंबाई 225 मीटर एवं उचाई 4 मीटर रहेगी। इस बैराज में 1.07 एमसीएम पानी संग्रहित होगा। उक्त बैराज के निर्माण से क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा । फोटो:- 4. 5. कार्यक्र्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव। 6.