RATLAM

रतलाम में शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू, जिले में 390 का चयन

Published

on

रतलाम में शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू, जिले में 390 का चयन

रतलाम. जिले में कक्षा एक व दो में गणित, अंग्रेजी व हिंदी विषय पढ़ाने वाले शासकीय कुल 390 शिक्षकों को अब पढ़ाई के तरीके का पाठ मास्टर ट्रेनर दे रहे है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से जिले में हो गई है। रतलाम में हाथीखाना स्थित जिला शिक्षा केंद्र में पढ़ाने वालों को पढ़ाई का पाठ पांच दिन तक पढ़ाया जाएगा।शिक्षा विभाग के अनुसार नई शिक्षा निती में काफी बदलाव हुए है। इसी के अंतर्गत अब शिक्षकों को भी इसी के अनुसार पढ़ाने का अभ्यास कराया जा रहा है। 5 – 5 दिन तक एक – एक वर्ग को इसका अभ्यास कराया जा रहा है। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को पूर्व में भोपाल में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पहले दिन रतलाम में 116 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के हर ब्लॉक में इसी तरह के प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है।

Trending