रतलाम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:चिकलाना और दिवेल में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर एक्शन, शासकीय जमीन पर से कब्जा हटाया रतलाम~~~रतलाम में पिछले दिनों हुई दो सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर प्रशासन का बड़ा एक्शन सामने आया है। जावरा क्षेत्र के चिकलाना गांव और सैलाना क्षेत्र के दिवेल गांव में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची है।गौरतलब है कि बीते दिनों इन्हीं दोनों गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हुई थी।प्रशासन की टीम सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों और शासकीय जमीन पर बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंची है। वहीं, चिकलाना गांव में प्रशासन की टीम ने शासकीय जमीन पर बोई गई अवैध फसल को नष्ट कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं, दिवेल गांव में भी विवाद करने वाले मुख्य आरोपी के घर के अवैध निर्माण को तोड़ने प्रशासन की टीम पहुंची है।दरअसल, जिले में एक के बाद एक दिवेल और चिकलाना गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के अवैध कब्जों की जानकारी जुटा कर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जावरा क्षेत्र के चिकलाना गांव में प्रशासन ने करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाया है। वहीं, दिवेल गांव में भी पुजारी और उसके परिवार से मारपीट के मामले के मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन की टीम ने की है।