अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने नि-क्षय मित्र कार्यक्रम अंतर्गत नन्हीं लक्ष्यिका के लिए पोषण आहार कीट भेंट किया लक्ष्यिका के माता-पिता से स्वास्थ्य एवं उपचार संबंधित जानकारी ली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पोषण आहार कीट का वितरण किया ।


अलीराजपुर – टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी का अभियान नि-क्षय मित्र कार्यक्रम अंतर्गत बाल क्षय रोग से प्रभावित दो वर्षीय नन्हीं लक्ष्यिका राठौर के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पोषण आहार कीट का वितरण किया। उन्होंने नन्हीं लक्ष्यिका के स्वास्थ्य एवं उपचार संबंधित जानकारी लेते हुए उक्त पोषण आहार का लक्ष्यिका को नियमित रूप से प्रदान करने की बात कही। उन्होंने लक्ष्यिका के अभिभावकों से भी लक्ष्यिका के स्वास्थ्य संबंधित देखभाल को लेकर चर्चा की। सामुदायिक सपोर्ट कम्यूनिटी के अंतर्गत उक्त पहल करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने नि-क्षय मित्र के अपने दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत उक्त पहल की। उल्लेखनीय है कि अलीराजपुर जिले में क्षय रोग पीडित व्यक्तियों को प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्र्रेड युक्त पोषण आहार प्रदाय करने को लेकर 108 नि-क्षय मित्र बनाए गए है। उक्त नि-क्षय मित्र संबंधित व्यक्ति को क्षय रोग चिन्हांकित होने से आगामी छह माह तक पोषण आहार कीट अपनी और प्रदान करते हुए नि-क्षय मित्र के अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन है। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त पहल करते हुए अन्य नि-क्षय मित्रों को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके, जिला क्षय रोग चिकित्सक डाॅ. संजय सोलंकी सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। डाॅ. सोलंकी ने बताया उक्त पोषण आहार कीट में मूंग दाल, सोया बडी, रोस्टेट चना, मूंगफली, गुंड एवं दलिया सम्मिलित रहता है। उक्त प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्र्रेड युक्त पोषण आहार क्षय रोग से प्रभावित व्यक्ति के लिए लाभकारी सिद्ध होता है। उन्होंने बताया नि क्षय हैल्पलाइन 1800116666 के माध्यम से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सहभागिता की आमजन से अपील की है ।

Trending