झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल की अध्यक्षता में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित कलेक्टर/कमीशनर्स बैठक को दृष्टिगत रखते हुए 30 जनवरी को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम पेटलावद श्री अनिल राठौर, एसडीएम थांदला श्री तरूण जैन, एसडीओपी पेटलावद, झाबुआ, थांदला, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा एवं जिला अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में कानून व्यवस्था, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, शहरी विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, भू-अभिलेख, श्रम विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बिन्दुओं की समीक्षा की गई। इस कान्फ्रेस में पेसा नियम, 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन की समीक्षा, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा, सीएम राईज स्कूलों के संचालन की समीक्षा, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा, आयुष्मान भारत निरामय, मध्यप्रदेश की समीक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन की समीक्षा, संबल-2 योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा, चिन्हित जिलों की बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों के विषय में चर्चा, नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास, भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की समीक्षा ।