RATLAM

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई

Published

on

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई

रतलाम 30 जनवरी 2023/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर रतलाम, बाजना, पिपलोदा, आलोट, नामली सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान शुभारंभ किया गया। इस अवसर उपचार मुक्त कुष्ठ रोगी का स्वागत किया गया। अपील एवं संकल्प का वाचन जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड ने किया।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मे रतलाम जिले मे दिसम्बर माह तक 55 नये कुष्ठ रोगी की खोज की गई। 37 कुष्ठ रोगी उपचार मुक्त हुए। 73 कुष्ठ रोगी उपचाररत है। जिला जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि चमडी पर चमडी से हल्के रंग का कोई भी सुन्न दाग या धब्बा जिसमें ठंडे गर्म का अहसास ना हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। इसकी तत्काल जांच कराकर पूरा उपचार कराना चाहिए। समय पर उपचार ना कराने पर यह विकृति का रूप ले सकता है। कुष्ठ का पूरा उपचार निःशुल्क सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। यह एक रोग है जो पूरी तरह ठीक हो जाता है।

शुभारंभ अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.पाल, दीपक उपाध्याय, सचिन वर्मा, श्री अनस बेलिम, सुश्री प्रियंका हेराल्ड, सरला वर्मा, डॉ. जितेन्द्र जायसवाल, श्री सी.एस. झाला, श्री लोकेश वैष्णव, श्री गौतम खराडी, श्री बी.एल. मुनिया, श्री सूरज सिंह एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडीया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने किया। आभार श्री शरद शुक्ला ने माना।

Trending