झाबुआ – झाबुआ शहर के वार्ड नंबर 14 में सीसी बैंक कर्मचारी द्वारा शासकीय आवाजाही वाली गली में अवैध रूप से अपने वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बना रखा है और इस आवाजाही वाले रास्ते पर वाहन पार्क कर , इस रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है । आसपास के रहवासियो ने कई बार इस अवैध पार्किंग को लेकर संबंधित से चर्चा भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला । जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया । लेकिन कुछ समय पश्चात इस अवैध पार्किंगकर्ता द्वारा दादागिरी और…….करते हुए पुनः इस रास्ते पर अपने वाहन खड़े करना प्रारंभ कर दिए और आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया । जबकि नियमानुसार किसी भी शासकीय आवाजही वाले रास्ते को अवरुद्ध या बंद नहीं किया जा सकता है जबकि यह शासकीय गली नगर पालिका के अधीन है और नगर पालिका द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं और आवागमन हेतु तैयार है । लेकिन इस बैंक कर्मी की दादागिरी के चलते यह आम रास्ता आम जनों के लिए सुलभ नहीं हो पा रहा है । आखिर क्यों जिला प्रशासन इस अवैध पार्किंगकर्ता से डरा हुआ है और क्यों आम रास्ते को नियमानुसार प्रारंभ नहीं करवा पा रहा है । जिले में कर्मचारियों की मनमानी के कारण ही आज आमजन परेशान हो रहे हैं । जहां एक.ओर जिला प्रशासन नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है तो शहर और जिले की समस्या का समाधान कैसे होगा यह आमजनों में चर्चा का विषय है…। एक तरफ किसी भी संगठन का सदस्य आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहता है वहीं दूसरी ओर इसी संगठन का पदाधिकारी आम जनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है यह संगठन के लिए चिंतनीय है…।