DHAR

जनसुनवाई में आए कुल 62 आवेदन

Published

on


धार, 31 जनवरी 2023/ जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री के एल मीणा ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन आए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना।
इस जनसुनवाई में स्वयं की जमीन से विपक्षी का कब्जा हटवाने, विद्युत पोल लगवाने, आम रास्ता खुलवाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाने, कृषि भूमि का पट्टा दिलवाने, खेत में जाने के रास्ते से अवरुद्ध हटाने, मुआवजा राशि दिलवाने, पुलिया बनवाने, नामांतरण करवाने संबधी आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Trending