थांदला

वैद्यजी ने जीवन पर्यंत अन्याय एवम शोषण के खिलाफ एक मिशन के रूप में पत्रकारिता की-ओमप्रकाश भट्ट वरिष्ठ पत्रकारस्वतंत्रता संग्राम सेनानी विख्यात पत्रकार व पूर्व सांसद कन्यालाल वैद्य की 115 वी जन्म जयंती उल्लास के साथ मनाई।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) स्थानीय मामा बालेश्वर दयाल उद्यान में कन्हैयालालजी वेद की प्रतिमा पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट,समाजसेवी नगीन शाह नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार वरिष्ठ पार्षद श्रीमती माया सचिन सोलंकी भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पंडा सहित मीडिया कर्मी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक द्वारा माल्यार्पण किया गया
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने अपने उद्बोधन में जाने-माने पत्रकार पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कन्हैयालालजी वैद्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला आपने कहा कि वैद्यजी को पंडित जवाहरलाल नेहरू की अनुशंसा पर पत्रकार के किरदार में देश की पहली राज्यसभा 1952 में सदस्य बनाया गया था सुसंस्कारीत वैद्यजी ने जीवन पर्यंत अन्याय एवम शोषण के खिलाफ एक मिशन के रूप में पत्रकारिता की देसी रियासतों के विलीनीकरण में उनका सक्रिय योगदान रहा कर्मभूमि उज्जैन में रह कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कई कीर्तिमान रचे।
कार्यक़म में समाजसेवी नगीन शाह ने कहा कि झाबुआ जिले के थांदला में जागीरदार स्व दौलतरामजी वैद्य के यहां 01 फरवरी 1908 को जन्मे बहुमुखी प्रतिभा के धनी ने कम उम्र में ही वकालत शुरू की थी मात्र 22 वर्ष की उम्र में 1931 में उनकी वकालत की सनद छीन ली गई थी झाबुआ राज्य के तत्कालीन राजा उदय सिंह से लोहा लेने पर धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मुकदमा उन पर लाद कर 06 माह तक जेल में बंद किया गया था रियासतों से मुक्ति एवं जागीरदारों के खिलाफ जंग आपके जीवन का हिस्सा रहा भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पंडा ने बताया कि वेद्यजी के जीवन में तीन रूप देखने को मिलते हैं आजादी आंदोलन काल में संघर्ष से एक जाने-माने स्वाधीनता सेनानी बने साथी ही पत्रकार की भूमिका में वे जीवन पर्यंत एक तपस्वी साधक बन कर उभरे।।
जन्म जयंती कार्यक़म में पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, अक्षय भट्ट, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, शाहिद खान, मनीष वाघेला, मनीष अहिरवार सहित पार्षदगण जगदीश प्रजापत, जितेंद्र राठौड़ व स्थानीय कन्हैयालाल वेद्य विद्यालयीन छात्र, छात्राएं एवम शिक्षिकाए ,नगर परिषद के अधिकारी विजय गिरी सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक़म का संचालन पत्रकार धवल अरोरा ने एवम आभार वरिष्ठ पत्रकार क्रान्तिकुमार वेद्य ने माना।

Trending